Garib Kalyan Yojagar Abhiyan Online Registration 2020 List ; गरीब कल्याण योजगार अभियान 2020 ऑनलाइन सूची

Garib Kalyan Yojagar Abhiyan Online 2020 List ; गरीब कल्याण योजगार अभियान 2020 ऑनलाइन सूची

हेल्लो दोस्तों जैसा की हम जानते हैं की हमारे प्रधानमंत्री जी गरीबो के लिए नयी से नई योजनइए निकलते रहते हैं.कहीं वह Pradhanmantri Kishan Nidhi Yojna हो या Pradhanmantri Jan Dhan Yojna हो वे अपने देश वाशियों के लिए कुछ न कुछ करते रहत हैं.इसलिए वे भारत क अबतक सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं,( नरेंद्र मोदी जी ).अगर आपके मन में सवाल है की Garib Kalyan Rojgar Abhiyan  online kaise kiya jaye, Garib Kalyan Rojgar Abhiyan Registration 2020 date.तो हम आपको इन्ही प्रश्नों का उत्तर देंगे.

Garib Kalyan Yojagar Abhiyan क्या है ?

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान को शुरू करने की घोषणा हमारे देश की वित् मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा देश के प्रवासी मजदूरों की मदद करने तथा उनको रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए की गयी इस अभियान को  हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा  20 जून को शुरू कर दिया गया है। देश में चल रहे कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन के दौरान जो प्रवासी मजदूर दूसरे राज्य से अपने घर वापस लोट कर आये है उन्हें इस अभियान  के अंतर्गत काम दिया जायेगा। यह Garib Kalyan Rojgar Abhiyan 6 राज्यों के 116 जिलों में मिशन मोड में चलाया जाएगा, जो 125 दिनों तक चलेगा।

garib-kalyan-yojgar-abhiyan-list-2020

गरीब कल्याण योजगार अभियान शुरू किसने किया

गरीब कल्याण योजगार अभियान की शुरुआत हमरे प्रधानमंत्री श्री मान नरेन्द्र मोदी जी ने 6 राज्यों और 116 जिलों में की है,उन्होंने इस अभियान की जानकारी ट्वीट कर के हमे दी है.
garib-kalyan-yojgar-abhiyan-online

PM गरीब कल्याण योजगार अभियान आवश्यक दस्तावेज

इस योजना का लाभ लेने वाला नागरिक उसी राज्य का होना चाहिए जहां योजना क्रियान्वित है.
  1. व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना भी अनिवार्य है.
  2. काम पाने वाले नागरिक को अपना निवास प्रमाण पत्र भी दिखाना होगा.
  3. इस योजना के तहत सिर्फ 18 साल से अधिक लोगों को ही काम दिया जाएगा.
  4. कामगारों को उनके स्किल के अनुसार दिया जाएगा काम.

pm-garib-kalyan-yojgar-abhiyan-online



गरीब कल्याण रोजगार अभियान की मुख्य बातें-


  • गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत श्रमिकों को मनरेगा के तहत काम मिलेगा. जिसकी दैनिक मजदूरी 182 रुपए से बढ़ाकर 202 रुपए कर दी गई है. इस योजना के तहत श्रमिकों को 125 दिनों तक के लिए रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.
  •  इस अभियान के तहत 6 राज्यों के 116 जिलों का चयन किया गया है. ये वे जिले हैं, जहां सबसे अधिक प्रवासी श्रमिक वापस आए हैं. इनमें बिहार के 32 जिले, उत्तर प्रदेश के 31 जिले, मध्य प्रदेश के 24 जिले, राजस्थान के 22 जिले, ओड़िशा के 4 और झारखंड के 3 जिले शामिल हैं.
  •  इस अभियान के तहत ग्रामीण विकास, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, पंचायती राज, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, रेलवे, नई और नवीकरणीय ऊर्जा, खान, पेयजल और स्वच्छता, पर्यावरण, सीमा सड़क, दूरसंचार और कृषि के क्षेत्र में श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.
  •  यह अभियान मिशन मोड में चलाया जाएगा. जिसमें काम करने वाले श्रमिकों को राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा भुगतान किया जाएगा.
  •  जिन श्रमिकों को राज्य सरकार वापस लेकर आई है, या अन्य साधनों से उन्हें वापस भेजा गया है, उनकी सूची पहले से ही सरकार के पास है और इसी के आधार पर श्रमिकों को काम दिया जाएगा.


तो पाठकों आपको यह पोस्ट जिसका शीर्षक Garib Kalyan Yojagar Abhiyan Online 2020 List ; गरीब कल्याण योजगार अभियान 2020 ऑनलाइन सूची है,आपको कैसी लगी यह हमे आप Comment Box में बताये. और अगर आपको हमे अपने विचार/सुझाव भेजने हो तो आप कमेंट बॉक्स के जरिये से भेज सकते हैं,Ye Shi Hai की तरफ से आपको रिप्लाई अवश्य मिलेगा.

धन्यवाद 

Post a Comment

0 Comments